क्या है सीसीएस और कौन होता है इसकी बैठकों में शामिल?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की उच्चस्तरीय बैठक हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके प्रमुख हैं व सीसीएस रक्षा नीति, व्यय व राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों पर चर्चा व विचार-विमर्श करती है। इसमें रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री शामिल हैं और एनएसए भी इसकी बैठकों में भाग लेते हैं।