क्या है हिंदी का सबसे लंबा शब्द?

गूगल के मुताबिक, हिंदी का सबसे लंबा शब्द 'लौहपथगामिनिसूचकदर्शकहरितताम्रलौहपट्टिका' है। इसमें कुल 24 अक्षर और 10 मात्राएं हैं। इस शब्द का अर्थ 'रेल की पटरियों के किनारे लगे हरे रंग के लोहे से बने लिखित निर्देश बोर्ड' है। वहीं, किंकर्तव्यविमूढ़, गवेषणोन्मुखात्मक और अन्यमनस्क को भी हिंदी के सबसे कठिन और सबसे लंबे शब्दों में माना जाता है।

Load More