क्या है होम लोन बैलेंस ट्रांसफर जो करा सकता है लाखों की बचत?
होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के ज़रिए मौजूदा लोन को कम ब्याज वाले बैंक में शिफ्ट किया जा सकता है जिससे ईएमआई अमाउंट घटता है और लाखों की बचत हो सकती है। किसी ने ₹50 लाख का लोन 30-साल के लिए 9% ब्याज पर लिया है और उसे ट्रांसफर कर 0.50% की कटौती हुई तो भी ₹6.43 लाख बच सकते हैं।