क्या होता है 'Non-Veg Milk' जो अमेरिका व भारत के बीच ट्रेड डील में बन रहा है अड़चन?
अमेरिका चाहता है कि भारत अपने डेयरी बाज़ार को उसके उत्पादों के लिए खोले लेकिन 'नॉन-वेज मिल्क' व्यापार समझौते में एक अड़चन बन रहा है। 'नॉन-वेज मिल्क' वह दूध है जो उन पशुओं से मिलता है जिन्हें मांस, मछली, हड्डी चूर्ण या पशु-आधारित आहार दिया गया हो। भारत शुद्ध शाकाहारी दूध के लिए सख्त प्रमाणीकरण की मांग कर रहा है।