क्या होती है 'टेपवर्म डाइट' जिसमें तेज़ी से वज़न घटाने के लिए कीड़े के अंडे खाते हैं लोग?

'टेपवर्म डाइट' में लोग गोली के रूप में टेपवर्म का अंडा खाते हैं जो शरीर में विकसित होता है। बकौल रिपोर्ट्स, अमेरिका-ब्रिटेन व अन्य देशों में लोग तेज़ी से वज़न घटाने के लिए प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे इसे खाते हैं। 'हेल्थलाइन' के अनुसार, टेपवर्म अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है व इससे डायरिया, पेट दर्द, कमज़ोरी आदि हो सकती है।

Load More