क्या होते हैं डायबिटीज़ के मरीज़ों में डायबिटिक फुट की समस्या के कारण?
न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका सहरावत ने कहा है कि अनकंट्रोल्ड डायबिटीज़ से डायबिटिक फुट की समस्या होती है। उन्होंने कहा, "अनकंट्रोल्ड डायबिटीज़ से नर्व फाइबर डैमेज होने पर पैरों में जलन और झनझनाहट पैदा होती है...फिर अलग-अलग चीज़ें चुभने से ऐसा होता है। अनकंट्रोल्ड डायबिटीज़ से खून की नलियां डैमेज होने और ब्लड फ्लो में दिक्कत से भी ऐसा होता है।"