क्या होते हैं लिवर के कैंसर के लक्षण जिससे जूझ रही हैं ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़?
टीवी ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बताया है कि वह लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। इसके लक्षणों में आंखों के सफेद हिस्से या त्वचा का पीला पड़ना, थका-थका महसूस करना, अक्सर बीमार महसूस करना, पेट के दायीं तरफ गांठ, पेट के दायीं तरफ ऊपर की ओर या दाएं कंधे में दर्द और खाते-खाते बहुत जल्दी पेट भरा लगना शामिल है।