क्या होते हैं वर्जिन हेयर?

वर्जिन बाल उन बालों को कहते हैं जो बिल्कुल प्राकृतिक हों और जिन्हें कभी कलर या केमिकल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया हो। ऐसे बाल पर्म्स (बाल कर्ल करने के लिए किया जाने वाला केमिकल ट्रीटमेंट) व ब्लीच से पूरी तरह मुक्त होते हैं। Moneycontrol हिंदी के मुताबिक, भारत से विदेश भेजे जाने वाले ज़्यादातर बाल इसी कैटेगरी के होते हैं।

Load More