क्या होता है SMS में मिलने वाले AD, BP, VK, JD और अन्य अक्षरों का मलतब?
एसएमएस में मिले प्रीफिक्स AD, BP, VK, JD और अन्य में पहले अक्षर का मतलब टेलीकॉम ऐक्सेस सर्विस प्रोवाइडर्स से है जबकि दूसरे अक्षर का मतलब सर्विस एरिया से है। जैसे AD में A का मतलब एयरटेल व D का मतलब दिल्ली और CP में C का मतलब वी-कॉन मोबाइल ऐंड इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड व P का मतलब पंजाब है।