क्या होता है कैल्शियम कार्बाइड, जिससे पकाए जाते हैं 'जहरीले आम'

Calcium Carbide In Mangoes: तमिलनाडु राज्य में एक गोदाम में लगभग 7.5 टन नकली आम जब्त किए गए हैं. दरअसल इन आमों को कैल्शियम कार्बाइड से पकाया गया था. यह केमिकल हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. इसके सेवन करने से जान भी जा सकती है. आइए जानते हैं ये कितना खतरनाक है.

Load More