क्या होता है पंचांग और कैसे इसकी मदद से निकाली जाती है पर्व की तिथि व शुभ मुहूर्त?

'पंचांग' समय या काल गणना के लिए ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बनाया जाने वाला कैलेंडर है। इसमें तिथि, वार, नक्षत्र, योग, और करण जैसे पांच अंग होते हैं जिनकी मदद से पर्व की तिथि या शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। पंचांग की गणना के आधार पर हिंदू पंचांग की तीन धाराएं (चंद्र आधारित, नक्षत्र आधारित, सूर्य आधारित) हैं।

Load More