क्या होता है सिंगल प्रीमियम टर्म इंश्योरेंस?

सिंगल प्रीमियम टर्म इंश्योरेंस प्लान में सिर्फ एक बार में लंपसम के तौर पर प्रीमियम भरना होता है। इसके बाद यह पॉलिसी अपने पूरे टेन्योर तक वैलिड बनी रहती है और यह अवधि प्लान के हिसाब से 10, 20, 25 या 30 साल हो सकती है। इस पूरी अवधि के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति को जीवन बीमा की सुरक्षा मिलती है।

Load More