कोयंबटूर को क्यों कहा जाता है 'दक्षिण भारत का मैनचेस्टर'?

कोयंबटूर तमिलनाडु का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और संपन्न वाणिज्य व व्यापार का केंद्र है। यह बड़ी संख्या में कपड़ा इकाइयों का घर है जिसके चलते इसे 'दक्षिण भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है। इसके अलावा पर्यटक यहां मरुधमलाई मुरुगन मंदिर, ध्यानलिंग, सिरुवानी झरने, ब्लैक थंडर, पेरूर पाटेश्वर मंदिर, ईचानारी विनयगर मंदिर जा सकते हैं।

Load More