कियारा आडवाणी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मेट गाला में किया डेब्यू

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए मेट गाला में डेब्यू किया है। इस दौरान उन्होंने गौरव गुप्ता द्वारा डिज़ाइन किया गया गाउन पहना। इस गाउन में गोल्डन ब्रेस्टप्लेट के साथ दो हार्ट- एक मदर हार्ट और बेबी हार्ट था जो एक 'गर्भनाल चेन' से जुड़े हुए थे। यह ड्रेस कियारा के मदरहुड को प्रदर्शित कर रही थी।

Load More