क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे सरनेम वाले क्रिकेटर का आज से 103 साल पहले हुआ था जन्म
आईएल बुला के नाम से मशहूर फिजी के क्रिकेटर Ilikena Lasarusa Talebulamainavaleniveivakabulaimainakulalakebalau क्रिकेट इतिहास में ज्ञात सबसे लंबे सरनेम वाले फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर हैं जिनका जन्म 15 नवंबर 1921 को हुआ था। फिजी के लिए 9 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने वाले आईएल बुला के सरनेम का मतलब 'नांकुला अस्पताल से लाकेबा द्वीप के लाउ समूह में जीवित लौटने वाला' है।