क्रिकेटर आकाश दीप ने खरीदी अपनी ड्रीम कार, तस्वीरें शेयर कर लिखा- चाबियां मिल गई हैं
भारतीय पेसर आकाश दीप ने नई टोयोटा फॉरच्यूनर कार खरीदी है। उन्होंने परिवार संग कार की डिलीवरी लेने की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, "सपना साकार हुआ...चाबियां मिल गई हैं। उनके साथ जो सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं।" गौरतलब है कि आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर इतिहास बनाया था।