कार खरीदने का बजट नहीं था तो बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर बन गई युवती, कहानी हुई वायरल
बेंगलुरु में ऑटोरिक्शा चलाती सफूरा नामक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती कहती दिखी, "मुझे ड्राइविंग का शौक है...फिर चाहे वह बाइक, कार या ऑटोरिक्शा हो।" बकौल युवती, चूंकि कार खरीदना उसके बजट से बाहर था इसलिए उसने ऑटोरिक्शा से शुरुआत करने का फैसला किया। एक महिला यात्री ने उनका यह वीडियो बनाया था।