किर्गिस्तान में भारत के MBBS छात्र की रूम पार्टनर ने सिर पर कुकर मारकर की हत्या
किर्गिस्तान में गोपालगंज (बिहार) निवासी नीतीश चौबे नामक छात्र की उसके रूम पार्टनर ने कथित तौर पर सिर पर कुकर मारकर हत्या कर दी है। नीतीश किर्गिस्तान के यूरेशियन यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था और जुलाई में उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी। परिजन ने केंद्र सरकार से नीतीश का शव भारत लाने की अपील की है।