क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं मकान के किराए का भुगतान, जाने प्रोसेस
क्रेडिट कार्ड से भी मकान या दुकान के किराए का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए फोनपे, पेटीएम व गूगल-पे जैसे यूपीआई ऐप्स में 'रेंट पेमेंट' विकल्प चुनें। रेंट की जानकारी और मकान मालिक के बैंक डिटेल्स भरें, फिर पेमेंट मेथड में क्रेडिट कार्ड चुनें। ₹50,000 से अधिक के रेंट पर मकान मालिक का पैन नंबर देना अनिवार्य है।