कार में पालतू कुत्ते को बंद कर मंदिर चला गया दंपति, तड़प-तड़प कर कुत्ते की हो गई मौत

वृंदावन (उत्तर प्रदेश) में एक दंपति अपने पालतू कुत्ते को कार में बंद करके मंदिर चला गया जिसके बाद दम घुटने से कुत्ते की मौत हो गई है। सामने आए एक वीडियो में कार में बंद कुत्ता तड़पता दिख रहा है जबकि कुछ लोग कार का गेट खोलने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं। कार पार्किंग में खड़ी थी।

Load More