कार में मृत मिले दक्षिण कोरियाई ऐक्टर सॉन्ग यंग-क्यू

दक्षिण कोरियाई ऐक्टर सॉन्ग यंग-क्यू (55 वर्ष) रविवार को ग्योंगगी प्रांत के योंगइन स्थित एक टाउनहाउस परिसर में एक कार के अंदर मृत पाए गए। सॉन्ग को बिग बेट, ह्वारांग, हॉट स्टोव लीग जैसे कोरियाई टीवी सीरीज़ के लिए जाना जाता है। ऐक्टर की मौत का कारण फिलहाल साफ नहीं है और योंगइन पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Load More