कोरियाई लोगों ने 'पहली बार' चखा पूड़ी-सब्ज़ी का स्वाद, उनका रिऐक्शन हुआ वायरल
दक्षिण कोरिया में कई वर्षों से रह रहे राज नामक व्लॉगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोरियाई लोग 'पहली बार' पूड़ी सब्ज़ी का स्वाद चखते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में कोरियाई लोग खाने के बाद 'वाउ' और 'यह बहुत स्वादिष्ट है' कहते हुए भी नज़र आ रहे हैं।