कार रोकने पर कभी-कभी क्यों हो जाती है बंद? जानिए इसके पीछे के कारण
कई बार कार रोकने के दौरान अचानक बंद हो जाती है जिससे भारी ट्रैफिक के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। कार के रुकने के कारणों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फ्लूइड का कम स्तर, O2 सेंसर में खराबी, फ्यूल में नमी, कैटेलिटिक कनवर्टर बंद होना, सेंसर का टूटना या एग्ज़ॉस्ट गैस रीसर्कुलेशन (ईजीआर) वॉल्व में समस्या शामिल हैं।