कार सर्विस के नाम पर ठगी से कैसे बचें?

कार सर्विस के नाम पर ठगी से बचने के लिए कार मैन्युअल को पढ़ें और सेकेंड ओपिनियन लें। सर्विस में बदले गए पार्ट्स को लौटाने को कहें और बिल की अच्छे से जांच करें। सर्विस सेंटर इंजन फ्लश, व्हील अलाइनमेंट, ऑयल में एडिटिव्स मिलाने के नाम पर ठगी और कार डिटेलिंग, पॉलिशिंग व एक्सेसरीज़ के नाम पर ओवरचार्ज करते हैं।

Load More