कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विजयंत थापर का एक बच्ची से किया वादा आज भी निभा रहा उनका परिवार
कारगिल युद्ध (1999) में शहीद कैप्टन विजयंत थापर का एक वादा आज भी उनका परिवार निभा रहा है। उन्होंने कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) की एक बच्ची का सहारा बनने का वादा किया था। शहादत से पहले उन्होंने अपने परिवार को चिट्ठी लिखकर बच्ची की हर महीने आर्थिक मदद करने की बात कही थी जिसे आज भी उनका परिवार निभा रहा है।