किरण बेदी ने पहलगाम हमले पर किया X पोस्ट, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- डिलीट कर माफी मांगिए

पुदुचेरी की पूर्व उप-राज्यपाल किरण बेदी ने X पर लिखा है कि पाकिस्तान ने 12 भारतीय विपक्षी नेताओं के X पोस्ट पेश कर पहलगाम हमले पर यूएन के निंदा प्रस्ताव से 'आतंकियों ने धर्म पूछकर नहीं मारा' वाली बात जुड़वा दी है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "पोस्ट डिलीट कर माफी मांगिए या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहिए।"

Load More