किरण रिजिजू ने द्रास में काफिला रोककर नदी में पिकअप के साथ गिरे 2 लोगों की बचाई जान

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को लद्दाख जा रहे अपने काफिले को द्रास में रोककर नदी में पिकअप वाहन के साथ गिरे 2 लोगों की जान बचाई। उन्होंने X पर इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें पिकअप नदी में पलटा और उसपर 2 लोग चढ़े दिख रहे हैं। बकौल रिजिजू, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप उनके काफिले के आगे चल रहा था।

Load More