केरल में 'मल्लू हिंदू' नाम से बनाया गया IAS अधिकारियों का वॉट्सऐप ग्रुप, बाद में हुआ डिलीट

केरल में 'मल्लू हिंदू ऑफिसर्स' नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर कुछ हिंदू आईएएस अधिकारियों को उसमें जोड़ लिया गया लेकिन कुछ अधिकारियों की आपत्ति के बाद उसे डिलीट कर दिया गया। यह ग्रुप आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन के नंबर से बना था लेकिन उनका कहना है कि उनका वॉट्सऐप हैक हुआ था। उन्होंने साइबर सेल को शिकायत भी दी है।

Load More