केरल में बस टर्मिनल पर बेंच पर बैठे युवक पर चढ़ी बस, बाल-बाल बचा
इडुक्की (केरल) में कट्टप्पना बस टर्मिनल पर बेंच पर बैठे एक युवक पर एक अनियंत्रित बस चढ़ गई लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा कि युवक बेंच पर बैठकर मोबाइल चला रहा है और तभी बस उसके ऊपर चढ़ जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में युवक को मामूली चोटें आई हैं।