केरल में हाईवे पर दिनदहाड़े हुआ अपहरण व 2.5 किलो सोने की डकैती, वीडियो हुआ वायरल
केरल में नैशनल हाईवे पर दिनदहाड़े डकैती व अपहरण करने का मामला सामने आया है। केरल पुलिस ने बताया है कि पीची के पास 3 कारों में सवार 12 लोगों के गैंग ने एक अन्य कार सवार 2 लोगों का अपहरण कर लिया और कार में रखा 2.5 किलोग्राम सोना लूट लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।