केल्टन टेक सोल्यूशंस ने FCCB के ज़रिए 11.3 लाख शेयरों के अलॉमेंट को दी मंज़ूरी
आईटी सर्विस कंपनी केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने बताया है कि उसने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) के बदले 11,26,580 शेयरों के अलॉटमेंट को मंज़ूरी दी है। बकौल कंपनी, ये शेयर ₹106/शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं और इन्हें बीएसई और एनएसई में लिस्ट किया जाएगा। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आवंटित शेयर सभी मामलों में समान हैं।