कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान ‘किस कैम’ पर नज़र आए फुटबॉलर मैसी और उनकी पत्नी

टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ और एचआर हेड के 'किस कैम' स्कैंडल के कुछ दिनों बाद कोल्डप्ले के मियामी कॉन्सर्ट में फुटबॉलर लियोनेल मैसी और उनकी पत्नी एंटोनेला 'किस कैम' पर नज़र आए। इस दौरान दोनों मुस्कुराते और म्यूज़िक का लुत्फ उठाते दिखे जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इसपर एक फैन ने कहा, "मैसी को कुछ छिपाना नहीं है।"

Load More