कैलाश पर्वत के दक्षिणी हिस्से से बर्फ हुई गायब, 5 साल में हो रहे बदलाव से बढ़ी टेंशन
कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे पहले दल ने बताया है कि कैलाश पर्वत के दक्षिणी हिस्से से बर्फ गायब हो गई है। यात्रा दल के एलओ और आईटीबीपी के एडीजी संजय गुंज्याल ने 5 साल में हुए बदलावों पर चिंता जताई। बकौल गुंज्याल, 2016 में भी उन्होंने कैलास मानसरोवर यात्रा की थी और तब दक्षिणी क्षेत्र में बर्फ अधिक थी।