कोल्हापुरी विवाद के बाद प्राडा ने पंजाबी जूतियों जैसे दिखने वाले ‘लेदर पंप्स’ किए लॉन्च
इटली के लक्ज़री फैशन ब्रैंड प्राडा ने हाल ही में एक नया फुटवियर लॉन्च किया है जिसे 'एंटीक्ड लेदर पंप्स' बताया गया है। यह डिज़ाइन देखने में पारंपरिक पंजाबी जूतियों जैसा लग रहा है। इससे पहले प्राडा ने भारतीय कारीगरों को श्रेय दिए बिना कोल्हापुरी चप्पल जैसे सैंडल लॉन्च किए थे जिसे लेकर उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।