कोल्हापुर पहुंची प्राडा की टीम, कारीगरों से जाना कोल्हापुरी चप्पलों के निर्माण का हुनर

इटैलियन फैशन ब्रैंड प्राडा की टीम ने मंगलवार को कोल्हापुर (महाराष्ट्र) का दौरा किया और कोल्हापुरी चप्पलों के स्थानीय कारीगरों से बातचीत कर इन चप्पलों के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जाना। हाल ही में प्राडा ने स्वीकार किया था कि उसके एक फैशन शो में प्रदर्शित फुटवियर परंपरागत भारतीय कोल्हापुरी चप्पलों से प्रेरित थे।

Load More