कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर की याद में रखा जाएगा लद्दाख की एक चोटी का नाम
कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के आरजी कर अस्पताल में पिछले साल रेप के बाद हत्या की पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर की याद में लद्दाख के लेह ज़िले में 6,105 मीटर ऊंची एक अनाम चोटी का नाम प्रतीकात्मक तौर पर 'अभया' रखा जाएगा। वहीं, पर्वतारोहियों, वैज्ञानिकों और चिकित्सकों की एक टीम लद्दाख में एक अभियान के तहत इस अनाम चोटी पर चढ़ाई करेगी।