कुलचा था हैदराबाद के निज़ाम के झंडे पर बना आधिकारिक लोगो: शेफ रणवीर

शेफ रणवीर बरार ने बताया है, "हैदराबाद के पहले निज़ाम मीर कमरुद्दीन जब दक्कन आए थे तो उन्होंने पीर हज़रत निज़ामुद्दीन के साथ खाना खाया था।" उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने कुलचे खाए थे और कुछ मानते हैं कि 7 कुलचे साथ लाए थे।" उन्होंने कहा, "हैदराबाद के निज़ाम के झंडे पर बना आधिकारिक लोगो कुलचा था।"

Load More