क्लच और गियर का सही इस्तेमाल करके कैसे बढ़ा सकते हैं बाइक की माइलेज?

एक्सपर्ट के अनुसार, लोग अक्सर बाइक चलाते समय क्लच को आधा दबाकर रखते हैं जिससे इंजन पर दबाव पड़ता है और अधिक ईंधन खर्च होता है। क्लच को सिर्फ गियर बदलते समय दबाएं, गाड़ी की स्पीड के मुताबिक गियर बदलें। धीरे-धीरे एक्सेलेरेटर दबाकर और समय पर गियर शिफ्ट करके आसानी से माइलेज बढ़ाया जा सकता है।

Load More