कुलपति का रास्ता रोककर राजस्थान में कॉलेज छात्र ने पूछा 'मेरा भविष्य क्यों बर्बाद किया?'

भरतपुर (राजस्थान) स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में बीते दिनों एक छात्र ने कुलपति रमेश चंद्र का रास्ता रोक लिया। सामने आए वीडियो में छात्र, कुलपति का हाथ पकड़कर 'आपने मेरी डिग्री क्यों कैंसल की? मेरा भविष्य क्यों बर्बाद किया?' कहता दिखा। वहीं, कुलपति का कहना है कि विश्वविद्यालय के नियमों के तहत छात्र की डिग्री रद्द की गई है।

Load More