कैसे इज़रायल ने 'ईरान के ओपेनहाइमर' की हत्या की थी?

इज़रायल ने शीर्ष ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह (ईरान के ओपेनहाइमर) की एआई-पावर्ड फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस रिमोट-ऑपरेटेड मशीन गन से 2020 में हत्या की थी। जब मोहसिन अपने विला जा रहे थे तभी एक कुत्ता गुज़रा जिससे उनकी कार स्लो हुई और उसके बाद पार्क्ड कार से फायरिंग हुई। इस ऑपरेशन के दौरान कोई इज़रायली एजेंट नहीं था।

Load More