कैसे काम करती है UPSC की प्रतिभा सेतु योजना जिससे 'असफल उम्मीदवारों' को मिलेगा रोज़गार?

यूपीएससी द्वारा शुरू 'प्रतिभा सेतु' पोर्टल पर यूपीएससी के 8 एग्ज़ाम्स की लिखित परीक्षा पास कर इंटरव्यू में असफल रहे उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता/फोन नंबर/पर्सेंटाइल जैसी जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाली निजी कंपनियों को लॉग-इन आईडी मिलता है जिससे लॉग-इन कर वे उम्मीदवारों के बारे में जानकारी लेकर उन्हें नौकरी के लिए बुला सकती हैं।

Load More