किसी गांव से भी छोटे हैं दुनिया के ये देश, घूमने में लगता है महज़ कुछ घंटों का समय

दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं जिन्हें पूरा घूमने में महज़ कुछ घंटों का समय लगता है। इनमें यूरोप का लिच्टेंस्टीन, दुनिया का सबसे पुराना गणराज्य सैन मैरीनो, फिजी (ऑस्ट्रेलिया) व सोनोमन द्वीप के बीच बसा छोटा सा देश तवालु, अपने समुद्री तटों व कसीनों के लिए प्रसिद्ध मोनाको और दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है।

Load More