कैसे तय होती है गोल्ड की बिक्री की कीमत और ज़ेवर बेचने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

सोने का मूल्य बाज़ार भाव के अलावा शुद्धता (24, 22 या 18 कैरेट), शुद्ध वज़न (डिज़ाइन, स्टोन आदि हटाकर) पर निर्भर करता है। वहीं, ज़ेवर बेचने से पहले हर दिन का गोल्ड रेट चेक करें, सोने की शुद्धता की जांच कराएं (जांच सरकारी बीआईएस सर्टिफाइड लैब से करवाना बेहतर है), गहनों में स्टोन जड़े हैं तो उन्हें अलग करवा लें।

Load More