कैसे पुरुष टॉयलेट सीट पर पेशाब करके महिलाओं को खतरे में डाल रहे हैं?
डॉक्टर मनन वोहरा ने बताया है कि कैसे घर में पुरुष टॉयलेट सीट पर पेशाब करके महिलाओं को खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने बताया, "इस लापरवाही से महिलाओं को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन, रैशेस और संक्रमण हो सकता है...अगर सीट डाउन है तो पेशाब करते वक्त उसे ऊपर उठाइए...ज़रूरत पड़े तो सीट पोछिए...आपकी लापरवाही से महिलाओं को परेशानी ना हो।"