कैसे पासवर्ड की जगह पास-की के ज़रिए फेसबुक अकाउंट को हैकर्स से रखें सुरक्षित?
16 अरब फेसबुक पासवर्ड लीक होने की खबरों के बाद फेसबुक ने पास-की फीचर लॉन्च किया है। फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स के लिए मौजूद इस सुविधा के लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट सेंटर खोले और पास-की में ईमेल एड्रेस या फोन नंबर का इस्तेमाल करें। पास-की को ओटीपी लॉगिन की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है।