कैसे शिव जी के टैटू के ज़रिए कांग्रेस सांसद की चेन छीनने वाले को पुलिस ने किया अरेस्ट?
दिल्ली में कांग्रेस सांसद आर सुधा की सोने की चेन छीनने के आरोपी को पुलिस ने उसके हाथ पर बने शिव जी के टैटू के ज़रिए गिरफ्तार किया है। आरोपी को टैटू को पुरी बाजू के कपड़े से ढकने की आदत और उसकी अलग तरह की नाक से पकड़ा गया। 5,000 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद 48-घंटे में गिरफ्तारी हुई।