कैसी है एअर इंडिया विमान हादसे में इकलौते ज़िंदा बचे शख्स की हालत, परिवार ने दी जानकारी

अहमदाबाद के एअर इंडिया प्लेन क्रैश में इकलौते ज़िंदा बचे विश्वास कुमार रमेश के रिश्ते के भाई ने बताया है कि वह हादसे व भाई की मौत के सदमे से उबरे नहीं हैं और दीव में मनोचिकित्सक की मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "वह किसी से बात नहीं करते...आधी रात को जग जाते हैं...दोबारा सोने में दिक्कत होती है।"

Load More