कैसी होती थी लुप्त हो चुके भेड़ियों की 'डायर वुल्फ' प्रजाति जिसका फिर से कराया गया है जन्म?

अमेरिकी कंपनी कोलोसल बायोसाइंसेज़ ने जीन एडिटिंग तकनीक से 12,500 साल पहले लुप्त हो चुके भेड़ियों की प्रजाति डायर वुल्फ का जन्म कराया है जो अमेरिका में प्लाइस्टोसीनी हिमयुग में होते थे। ये ग्रे वुल्फ से 25% बड़े होते थे, सिर उनसे थोड़ा बड़ा होता था, फर मोटे और मज़बूत जबड़े होते थे। उनके भोजन में 70% मीट शामिल था।

Load More