कास्टिंग काउच में क्या बुरा है? महिला और पुरुष का मिलन सब चाहते हैं: ऐक्ट्रेस अनु अग्रवाल

फिल्म 'आशिकी' में नज़र आईं ऐक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर कहा कि यह कहां नहीं है और इसमें क्या बुरा है? उन्होंने कहा, "हम दिखावा क्यों कर रहे हैं? जब से लाइफ शुरू हुई है...तब से महिला और पुरुष हैं। मेल और फीमेल दो एनर्जी हैं...उनका मिलन सब चाहते हैं।"

Load More