किस तरह से बैंक FD से अलग है कॉरपोरेट FD और क्या हैं इसके फायदे व नुकसान?
कंपनी एफडी/कॉरपोरेट एफडी ऐसे टर्म डिपॉजिट्स होते हैं जो एनबीएफसी और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस ऑफर करते हैं। इसमें अक्सर बैंक एफडी से ज़्यादा ब्याज (1.5% ज़्यादा तक) मिलता है जिसमें तय समय के लिए पैसा लगाया जाता है। कॉरपोरेट एफडी पर बैंक एफडी की तरह गारंटी/सिक्योरिटी नहीं होती है और इसमें अचानक पैसा निकालना थोड़ा मुश्किल है।